एलार्सा की भूख हड़ताल समाप्त

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू रेलवे अंतर्गत एलार्सा के आह्वान पर 17 जुलाई से जारी र¨नग कर्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 07:59 PM (IST)
एलार्सा की भूख हड़ताल समाप्त
एलार्सा की भूख हड़ताल समाप्त

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू रेलवे अंतर्गत एलार्सा के आह्वान पर 17 जुलाई से जारी र¨नग

कर्मचारियों की भूख हड़ताल गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे समाप्त हो गया। सभी हड़ताली कर्मचारियों को पतरातू स्टेशन अधीक्षक एसके सांगा ने जूस पिला कर भूख हड़ताल समाप्त कराया। र¨नग कर्मचारी आरएसी 1980 के तहत र¨नग भत्ता देने व 2016 से पहले व बाद में रिटायर कर्मचारियों का पेंशन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे।

मौके पर शाखा सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार व रेलवे बोर्ड रेलवे कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है।

इस दौरान यूएस चौपाल, आरके पांडेय, अतुल कुमार, रामानंद सागर, संतोष कुमार, महबूब आलम, एमएम खान, यूके राय, संजय महतो, कृष्णा कुमार, वीके ¨सह, एके राय, सुनील कुमार व दिलीप कुमार आदि कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी