गिद्दी थाना मंदिर में हुआ शिव-पार्वती विवाह

गिद्दी (रामगढ़) : महाशिवरात्रि के अवसर पर गिद्दी थाना शिव मंदिर में बुधवार की रात शिव-पाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 08:28 PM (IST)
गिद्दी थाना मंदिर में हुआ शिव-पार्वती विवाह
गिद्दी थाना मंदिर में हुआ शिव-पार्वती विवाह

गिद्दी (रामगढ़) : महाशिवरात्रि के अवसर पर गिद्दी थाना शिव मंदिर में बुधवार की रात शिव-पार्वती की विवाह धूमधाम से हुई। इस दौरान शिव-पार्वती की झांकी निकाली गई।

गिद्दी थाना शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई। भगवान शिव के रूप में राजू थे।

बारात गिद्दी दुर्गा मंडप पहुंची। जहां पार्वती के रूप में सुमीत थे। दुर्गा मंडप प्रांगण में भगवान शिव-पार्वती का जयमाला हुआ।

बरात में बंदर बने युवक लोगों को अपनी और काफी आकर्षित करता देखा गया। इसके बाद बराती थाना मंदिर पहुंचे। जहां पंडित बबलू पांडेय ने शिव-पार्वती का विवाह धार्मिक परंपरा के साथ कराया। इस दौरान गिद्दी निवासी राजू हलचल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विवाह के पश्चात थाना मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया।

गिद्दी सी शिवालय में भंडारे का आयोजन किया गया। इसके पूर्व अरगडा एरिया जीएम एके चौबे, पीओ उमेश शर्मा, कृष्ण मुरारी ने शिवालय में पूजा अर्चना की।

इसके बाद अतिथियों ने बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

मौके पर मैनेजर पीके वर्मण, बैजनाथ मिस्त्री, उमाकांत शुक्ला, कृष्णा ¨सह, गुलाबचंद्र प्रसाद, देवनारायण ¨सह, सुशील ¨सह, दिलीप कुमार, सहनवाज खान, मोनाजिर हुसैन, मुमताज खान, गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार ¨सह, मासस नेता मिथिलेश ¨सह, मुखिया अरूण कुमार ¨सह, भाजपा नेता पुरूषोत्तम पांडेय, बंसत प्रसाद, विकास ¨सह, चंदन ¨सह, ¨पटू ¨सह, राजा तिवारी, दीपक ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी