मांडू के गरगाली में लगा सोहराय मेला

संसू, मांडू : मांडू के गगरगाली में काली पूजा के अवसर पर सोहराय मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ पंचायत की मुखिया ़फूलमति देवी व पंचायत समिति सदस्य जय राम गंझू ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मौके पर शिव शंकर गंझु, तुलसी गंझू, संतोष गंझू, कपिल गंझू, रणधीर कुमार, बुधन गंझू, लूरक महतों, छतु गंझू, गुरुदयाल गंझु व राजेन्द्र गंझू समेत कई लोग उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 09:55 PM (IST)
मांडू के गरगाली में लगा सोहराय मेला
मांडू के गरगाली में लगा सोहराय मेला

मांडू : मांडू के गगरगाली में काली पूजा के अवसर पर सोहराय मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ पंचायत की मुखिया ़फूलमति देवी व पंचायत समिति सदस्य जय राम गंझू ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मौके पर शिव शंकर गंझु, तुलसी गंझू, संतोष गंझू, कपिल गंझू, रणधीर कुमार, बुधन गंझू, लूरक महतों, छतु गंझू, गुरुदयाल गंझु व राजेन्द्र गंझू समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी