मारवाड़ी धर्मशाला में 37 दिव्यांगों की हुई निश्शुल्क जांच

रामगढ़ : भारत विकास परिषद, रामगढ शाखा द्वारा निश्शुल्क मेघा पोलियो करेक्टीव जांच सह आपर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:11 PM (IST)
मारवाड़ी धर्मशाला में 37 दिव्यांगों की हुई निश्शुल्क जांच
मारवाड़ी धर्मशाला में 37 दिव्यांगों की हुई निश्शुल्क जांच

रामगढ़ : भारत विकास परिषद, रामगढ शाखा द्वारा निश्शुल्क मेघा पोलियो करेक्टीव जांच सह आपरेशन शिविर का  शुभारंभ रामगढ़ मारवाड़ी़ धर्मशाला में शाखा अध्यक्ष गोविन्द मेवाड सचिव रंजीत चौधरी प्रोजेक्ट चेयरमैन किशोर जाजू  सहित सभी सदस्यो ने किया। पोलियो करेक्टिव सर्जरी कैंप में पटना से आए  चिकित्सकीय अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा शिविर में 37 दिव्यांगों का निश्शुल्क परीक्षण किया गया। चयनित दिव्यांगों के निश्शुल्क ऑपरेशन के लिए भारत विकास पुनर्वास केंद्र एवं संजय आनंद विकलांग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जो गुलजारबाग पटना में है भेजा जाएगा जहां पोलियो से पीड़ित लोगों का  निश्शुल्क ऑपरेशन तथा रहने-खाने की संपूर्ण व्यवस्था परिषद् द्वारा की जाएगी। परिषद के अध्यक्ष गो¨वद मेवाड़ ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। सुदूर क्षेत्रों से आए निर्धन दिव्यांगों को हम काम आ सकें यह हमारे लिए गौरव की बात है। आगे भी इस तरह के कैंप लगाकर हम अपने जिले, प्रांत और राष्ट्र को विकलांग मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं। मौके पर रमेश बौंदिया, उमेश राजगढि़या, सुनील बंसल, आनंद सर्राफ, नान्हू राम गोयल तथा रवि अग्रवाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी