अंतर्राज्यीय गिरोह के हैं गिरफ्तार चार अपराधी : एसपी

रामगढ़ : रामगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार पांच अपराधी शहर में लूटपाट की घट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 08:44 PM (IST)
अंतर्राज्यीय गिरोह के हैं गिरफ्तार चार अपराधी : एसपी
अंतर्राज्यीय गिरोह के हैं गिरफ्तार चार अपराधी : एसपी

रामगढ़ : रामगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार पांच अपराधी शहर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम में छापामारी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार पांच अपराधी में से चार अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। रविवार की शाम एसपी निधि द्विवेदी में पुलिस आफिस में पांचों अपराधियों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए उक्त जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक कुदुस अंसारी चैनगडा, भदानीनगर निवासी पहले भी भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में डकैती कांड व भदानीनगर में शस्त्र अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। छापेमारी के बाद तलाशी के दौरान सभी के पास से एक-एक कट्टा व कारतूस मिले हैं। इनके पास से कुल पांच कट्टा, 17 ¨जदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया है। गिरफ्तार अन्य अपराधियों में संजय पासवान दुभल(गया), रमेश पासवान व त्रिवेणी पासवान दोनों, डालमियानगर, रोहतास तथा मुन्ना पासवान चनौती (गया) शामिल है। एसपी ने बताया कि बिहार के चारों गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, मांडू थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, आरपीएफ रामगढ़ प्रभारी रवि शंकर, प्रधान आरक्षी अजय कुमार महतो, रिजर्व गार्ड के हवलदार देवेंद्र ¨सह व सशस्त्र बल ने सराहनीय योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी