डीएवी स्कूल आशीर्वचन समारोह का आयोजन

रांची में होने चाले हुंकार महाजुटान रैली में अधिकाधिक लोगों को शामिल कराने का निर्णयवशेष कैंप का लगना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 09:01 PM (IST)
डीएवी  स्कूल  आशीर्वचन समारोह का आयोजन
डीएवी स्कूल आशीर्वचन समारोह का आयोजन

गिद्दी (रामगढ़) : डीएवी सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल गिद्दी में गुरुवार को 10वीं के छात्रों के लिए आशीर्वचन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में लाल मोहन बेदिया सिटिजन फोरम पब्लिक स्कूल गिद्दी के प्राचार्य उदयशंकर भट्टाचार्य, डीएवी प्राचार्य डा. आरके ¨सह प गिद्दी ख उपमुखिया अनन्या मुखर्जी उपस्थित थे। इस दौरान 10वीं के छात्र, अतिथि व शिक्षकों के साथ आशीर्वचन कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मौके पर प्राचार्य डा. आरके ¨सह व उदयशंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चें परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो मोबाईल व टीवी से अभी दूर रहें। परीक्षा को लक्ष्य बनाकर ज्यादा से ज्याद समय पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए मेहनत से बड़ी कुंजी कोई नहीं है। साथ बच्चों को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम किया। अंत में अतिथियों ने बच्चों के बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौके पर शिक्षक नवीन मिश्रा, डीके दत्ता, मृत्युंजय पांडेय, बबलू पांडेय, रंजीत सुमन, जितेंद्र ¨सह, अमित सिन्हा, उमाशंकर प्रसाद, एसआर धोष समेत शिक्षक व 10वीं कक्षा के छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।

..

chat bot
आपका साथी