हर पांच एकड़ भूमि में लगेगा डीप बो¨रग : चंद्रप्रकाश

गोला (रामगढ़) : हर पांच एकड़ भूमि में किसानों को डीप बो¨रग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:05 PM (IST)
हर पांच एकड़ भूमि में लगेगा डीप बो¨रग : चंद्रप्रकाश
हर पांच एकड़ भूमि में लगेगा डीप बो¨रग : चंद्रप्रकाश

़गोला (रामगढ़) : हर पांच एकड़ भूमि में किसानों को डीप बो¨रग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इससे किसानों को खेती के लिए ¨सचाई करने में आसानी होगी। साथ ही हर खेत में बिजली पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह बातें शनिवार को गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित विकास मेला के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह राज्य के पेयजल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार पूरे राज्य में विकास मेला का आयोजन कर रही है। इससे लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी मिलेगी। सरकार की योजनाएं कैसे धरातल पर उतरेगी, इसकी अपेक्षा जनता से रखते हैं। सभी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचे। पीएम का सपना है कि 2022 तक हर गरीब का मकान पक्का हो। राज्य बनने के बाद गोला प्रखंड सबसे पिछड़ा प्रखंड के रूप में जाना जाता था। लेकिन पिछले 15 सालों में यह प्रखंड कृषि, बिजली एवं शिक्षा की योजनाओं से परिपूर्ण हो कर विकसित की श्रेणी में सबसे आगे खड़ा है। यह जिला खुले में शौच मुक्त हो चुका है। 2019 तक विधानसभा के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी पहुंच जाएगा। उन्होंने आगे की योजनाओं की बात कहते हुए कहा कि हर खेत में बिजली पहुंचे एवं प्रति पांच एकड़ जमीन पर एक डीप बो¨रग फ्री में दी जाएगी। मौके पर मंत्री सीपी चौधरी द्वारा लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। छात्राओं के बीच साइकिल, कृषि उपकरण, गाय आदि वितरण किया गया। यहां मत्स्य विभाग, अंचल कार्यालय ,उद्यान विभाग, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ,आत्मा, कृषि विभाग ,पशुपालन ,उज्जवला योजना, पीएम आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, कल्याण आदि विभाग के स्टॉल लगाए गए। सभा को प्रमुख जलेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, जिप सदस्य ममता देवी, कपिल मुंडा, सांसद प्रतिनिधि डोमन नायक, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने भी संबोधित किया। संथाली युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डीसीएलआर गौरांग महतो, सीओ रितेश कुमार जायसवाल,आजसू जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ,प्रभास प्रकाश, बजरंग महतो, विजय ओझा ,जितेंद्र साहू ,रचिया महतो, मुखिया बजरंग महथा, सुबाला देवी, लखिमनी देवी, महेश कुरमी सहित पंचायत सेवक,रोजगार सेवक आदि मौजूद थे। ---

कुव्यवस्था का मीडिया कर्मियों ने किया विरोध

विकास मेला समारोह में कुव्यवस्था का आलम रहा। यहां तक की मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। घंटो तक प्रतिक्षा में खड़े मिडियाकर्मियों को अंत में कार्यक्रम का बहिष्कार करना पड़ा। मीडिया कर्मियों ने इसका बहिष्कार करते हुए हॉल से बाहर निकल गए। मंत्री से चौधरी के पहल पर गोला सीओ एवं बीडीओ द्वारा मिडिया कर्मियों को मनाया गया। सभी को वापस हॉल ले जाया गया।

---

chat bot
आपका साथी