पीओ कार्यालय में लिप्टरों ने किया तालाबंदी

फोटो25 प्रदर्शन करते लिप्टर। संवाद सूत्र घाटो सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में लोकल सेल चालू करने को लेकर सोमवार को लिप्टरों ने पीओ कार्यालय में तालाबंदी कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शहजाद अंसारी ने कहा कि प्रबंधन जानबूझ कर विस्थापित गरीब लिप्टरों को बेराजगार करने पर आमादा हैं। पिछले कई माह से लोकल सेल की स्थित दयनीय कर दिया है। हालात यह है कि महीना में चंद ट्रक पर ही कोयला की लोडिग हो रही है। इधर पिछले एक सप्ताह से लोकल सेल को कोई न कोई बहाना बनाकर बंद कर रखा है। इसके कारण बेराजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बहरहाल दो घंटे तक तालाबंदी के बाद पीट आफिस में पीओ एसी डे के साथ वार्ता की गई। इसमें प्रबंधन ने लोकल सेल चलाने का आश्वासन दिया। तदोपरांत आंदोलन वापस किया गया। इस आंदोलन में मंजूर अंसारी जाकिर अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:15 AM (IST)
पीओ कार्यालय में लिप्टरों ने किया तालाबंदी
पीओ कार्यालय में लिप्टरों ने किया तालाबंदी

संवाद सूत्र, घाटो: सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में लोकल सेल चालू करने को लेकर सोमवार को लिप्टरों ने पीओ कार्यालय में तालाबंदी कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शहजाद अंसारी ने कहा कि प्रबंधन जानबूझ कर विस्थापित गरीब लिप्टरों को बेराजगार करने पर आमादा हैं। पिछले कई माह से लोकल सेल की स्थित दयनीय कर दिया है। हालात यह है कि महीना में चंद ट्रक पर ही कोयला की लोडिग हो रही है। इधर पिछले एक सप्ताह से लोकल सेल को कोई न कोई बहाना बनाकर बंद कर रखा है। इसके कारण बेराजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बहरहाल दो घंटे तक तालाबंदी के बाद पीट आफिस में पीओ एसी डे के साथ वार्ता की गई। इसमें प्रबंधन ने लोकल सेल चलाने का आश्वासन दिया। तदोपरांत आंदोलन वापस किया गया। इस आंदोलन में मंजूर अंसारी, जाकिर अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी