छापेमारी कर 300 बोरी पोड़ा कोयला जब्त, एक गिरफ्तार

एसपी द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने मांडू पुलिस के सहयोग से हेसागढ़ा के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी कर करीब 300 बोरी पोड़ा कोयला बरामद किया। साथ ही एक कोयला व्यवसायी काशीखाप निवासी रामप्रकाश सोरेन को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रामजीवन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मांडू पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात हेसागढ़ा के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी की। इसमें मोदी पेट्रोल पंप के पीछे कारोबारी 20 माईल निवासी कृष्णा साव के पास 130 बोरी तीन नंबर धौड़ा के महेश मुंडा के यहां 90 बोरी और हेसागढ़ा पंचायत सचिवालय के पीछे काशीखाप के रामप्रकाश सोरेन के अड्डा में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:19 PM (IST)
छापेमारी कर 300 बोरी पोड़ा कोयला जब्त, एक गिरफ्तार
छापेमारी कर 300 बोरी पोड़ा कोयला जब्त, एक गिरफ्तार

संसू, मांडू: एसपी द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने मांडू पुलिस के सहयोग से हेसागढ़ा के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी कर करीब 300 बोरी पोड़ा कोयला बरामद किया। साथ ही एक कोयला व्यवसायी काशीखाप निवासी रामप्रकाश सोरेन को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रामजीवन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मांडू पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात हेसागढ़ा के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी की। इसमें मोदी पेट्रोल पंप के पीछे कारोबारी 20 माईल निवासी कृष्णा साव के पास 130 बोरी, तीन नंबर धौड़ा के महेश मुंडा के यहां 90 बोरी और हेसागढ़ा पंचायत सचिवालय के पीछे काशीखाप के रामप्रकाश सोरेन के अड्डा में 80 बोरी पोड़ा कोयला बरामद किया गया। मामले को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 199/19 के तहत तीनों कोयला व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी