पतरातू में विकास के हुए हैं बड़े काम : जयंत सिन्हा

संवाद सूत्र पतरातू (रामगढ़) पतरातू प्रखंड में केंद्र सरकार की ओर से बड़े-बड़े विकास के काम किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:51 PM (IST)
पतरातू में विकास के हुए हैं बड़े काम : जयंत सिन्हा
पतरातू में विकास के हुए हैं बड़े काम : जयंत सिन्हा

संवाद सूत्र, पतरातू (रामगढ़): पतरातू प्रखंड में केंद्र सरकार की ओर से बड़े-बड़े विकास के काम किए गए हैं। मसलन पीवीयूएनएल की स्थापना, पतरातू से मैकलुस्कीगंज तक की सड़क, रांची से बरकाकाना तक रेलवे लाइन आदि शामिल हैं। यह बातें स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने कही। वे गुरुवार को पतरातू प्रखंड के बटुका, पालु व सांकुल गांव में जन चैपाल के माध्यम से अपनी बात कही। उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने यह भी कहा कि स्वतंत्रता सेनानी खैरा मांझी की प्रतिमा पतरातू स्थित खैरा मांझी मोड़ के पास बनाई जाएगी। साथ ही ग्राम टोकिसूद में रेलवे ओवरब्रीज का निर्माण जल्दी ही शुरु होगा। इसके साथ ही सांसद ने तीनों गांवों के सैकड़ों लोगों की समस्या सुनी और उसके समाधान के लिए आश्वासन दिया। तीनों ही गांवों में ग्रामीणों के द्वारा सांसद का स्वागत फूलमाला पहना करकिया गया। पालु में महिलाओं ने सांसद से शराबबंदी करने व दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए पहल करने की मांग की। मौके पर नारायण चंद्र भौमिक, राजाराम प्रजापति, महेन्द्र महतो, सुखदेव प्रसाद, डा. संजय सिंह, दुर्गाचरण प्रसाद, अजयसिंह, प्रकाश राम, कुलेश्वर महतो, बिरसा उरांव, मनोज महतो, सरयु गोस्वामी, रमेश सिंह, राजेन्द्र गिरी, शिवा कुमार मिज, सुरेश मुंडा, राजेन्द्र भुईयां, मकुंद मांझी, विनोद उरांव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

--------------------------------------------------

पीटीपीएस पहुंचे सांसद, लोगों ने रखीं समस्याएं

-- बीमार संघ के वरीय कार्यकर्ता से मिले सांसद जयंत सिन्हा व्यवसायियों से मिलने पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा

संवाद सूत्र, पतरातू, थर्मल (रामगढ़) : हजारीबाग लोकसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा गुरुवार को पतरातू पहुंचे। उन्होंने पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांव में जाकर जन समस्याओं को सुना। इसके बाद पीटीपीएस निवासी संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनाथ सिंह जो इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं उनसे मुलाकात कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी। बाद में सांसद जयंत सिन्हा ने पीटीपीएस न्यू मार्केट के शिव मंदिर प्रांगण में व्यवसायियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। व्यवसायियों ने बताया कि बिजली बोर्ड प्रबंधन द्वारा उन पर लगातार दुकान किराया बढ़ोतरी का दबाव बना रहे है। बताया कि पूर्व में ही इस मामले को लिखित रूप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा गया है। जिस पर सांसद ने भी कहा कि मामले को लेकर ऊर्जा सचिव के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में वह बात करेंगे। वहीं सांसद ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन से रामगढ़ डीसी को अवगत कराया। मौके पर मुख्य रूप से नारायण चंद्र भौमिक, अनिल राय,डॉ संजय सिंह , राजाराम प्रजापति,मनोज महादानी, गणेश ठाकुर ,राहुल कुमार सिंह ,किशोर महतो समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी