बांस की नाव पर बाइक के साथ सवार

पोतमदगा-कुल्ही मार्ग के भेड़ा नदी पुल से लगभग दो फिट ऊपर पानी से लबालब भरा हुआ। बताया जाता है कि भैरवी जलाशय में जल स्तर बढ़ने के कारण उक्त पुल पर हर साल बरसात के दिनों में पुल जलाशय के पानी मे समा जाता है। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश होने से उक्त पुल पानी से लबालब हो चुका है। पानी के लबालब भरने से यहां पर पुल का नामोनिशान दिखाई नहीं पड़ता है। फिर भी मार्ग से गुजरने वाले लोग अंदाज लगाकर पुल से प्रतिदिन पार कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोमवार को यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर बाइक सहित बांस की बने नाव में सवार होकर पुल पार करते देखा गया। पुल पार करते लोगों की अगर जरा सी चूक महंगी पड़ सकती है। बताया जाता है कि पुल के नीचे लगभग 20 फीट गहराई पानी जलमग्न हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 10:01 PM (IST)
बांस की नाव पर बाइक के साथ सवार
बांस की नाव पर बाइक के साथ सवार

पोतमदगा-कुल्ही मार्ग स्थित भेड़ा नदी में पानी पुल से लगभग दो फिट ऊपर बह रहा है। बताया जाता है कि भैरवी जलाशय का जल स्तर बढ़ने पर उक्त पुल पर हर जलाशय के पानी मे समा जाता है। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश होने से उक्त पुल पानी से लबालब हो चुका है। ऐसे में क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर बाइक आदि के साथ बांस की नाव से पुल पार कर रहे हैं।

सीताराम महतो

chat bot
आपका साथी