गिद्दी बीएलजी में चलंत झांकी रहेगा आकर्षण का केंद्र

गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी कोयलांचल के सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में समेत कइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:52 PM (IST)
गिद्दी बीएलजी में चलंत झांकी रहेगा आकर्षण का केंद्र
गिद्दी बीएलजी में चलंत झांकी रहेगा आकर्षण का केंद्र

गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी कोयलांचल के सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में समेत कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। विश्वकर्मा पूजा को ले जहां कई स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। वहीं आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। गिद्दी बीएलजी एंड राजू गुप्ता व गिद्दी वाशरी परियोजना द्वारा बनाया गया पंडाल तथा बीएलजी कंपनी में बना चलंत झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावे रेलीगढ़ा, गिद्दी, गिद्दी सी परियोजना के विभिन्न यूनिट, गिद्दी, रेलीगढ़ा स्टेंड, मेसर्स उदय ¨सह व हेसालौंग सहित कई स्थानों पर भी आकर्षक पंडाल व विद्युत सज्जा किए गए हैं। विश्वकर्मा पूजा को ले फल व मिष्ठान की खरीदारी को लेकर गिद्दी में लोगों की भीड़ दुकानों में देर शाम तक देखी गई।

chat bot
आपका साथी