घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए प्रशासन

लॉकडाउन अवधि में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 01:47 AM (IST)
घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए प्रशासन
घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए प्रशासन

संवाद सूत्र, मांडू : लॉकडाउन अवधि में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें लोगों ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन अवधि में घर लौटे प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है। रोजगार के अभाव में उनका जीवन बड़ी कठिनाई में गुजर रहा है। ऐसे में उन्होंने वीडियो से बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने नीलांबर पितांबर जल समृद्धि योजना, शहीद पोटो हो योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना को धरातल पर उतारने की बात कही है। आजसू प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लोगों ने किसानों के बीच खाद्य बीज का वितरण करने, ग्रामसभा आयोजित कर गरीब व असहाय लोगों को चिह्नित कर राशन कार्ड उपलब्ध कराने, प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पैक्स केंद्रों का समुचित संचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली केंद्रों में जमाखोरी व कालाबाजारी पर पूर्णरूपेण समाप्त करने की बात कही। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के सभी पंचायतों में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण सुनिश्चित करने की अपील की है। बीडीओ ने आजसू प्रतिनिधि मंडल द्वारा सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, चंद्रमणि देवी, लालचंद महतो, जय किशोर महतो, रामवृक्ष महतो, मदन महतो, अशोक सिंह, दिनेश महतो, अनिल बेदिया, हेमनी देवी, पंकज महतो, मनोज गोप, चरित्र यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी