कर्मियों की बदौलत ही मिलता है नंबर वन का ताज : जीएम

भुरकुंडा बरका-सयाल जीएम कार्यालय परिसरमें समारोह आयोजित कर बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र के जीएम अजय सिंह ने कर्मियों को उपहार और प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि इन्हीं की बदौलत क्षेत्र को नंबर वन का ताज मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:29 AM (IST)
कर्मियों की बदौलत ही मिलता है नंबर वन का ताज : जीएम
कर्मियों की बदौलत ही मिलता है नंबर वन का ताज : जीएम

भुरकुंडा : बरका-सयाल जीएम कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र के जीएम अजय सिंह ने कर्मियों को उपहार और प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि इन्हीं की बदौलत क्षेत्र को नंबर वन का ताज मिलता है। उन्होंने कहा कि अपने क्षमता का समुचित उपयोग करते हुए सभी कर्मी कार्य करें ताकि बरका-सयाल कोल इंडिया में अपना वर्चस्व बनाए रख सके। समारोह में 29 कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह को बिरसा पीओ डीके रामा, उरीमारी पीओ बी बी मिश्रा, भुरकुंडा पीओ जी सी साहा, सौंदा पीओ पी नायक आदि ने भी संबोधित किया। सम्मान पाने वालों में रामाधार नोनिया, अली हसन खान,राजू छत्री, पार्थो भटाचार्य, एसएनसीअग्रवाल, वकील रजवार, सुरेश महतो रामेश्वर, भीखम राम, गोपाल ठाकुर, संतोष मुंडा, ठुरका मांझी,नरेंद्र कुमार, सिजोर गोप, बुधुआ मुंडा,गुरजीत सिंह, भोला यादव, एससरकार, अजय कुमार, शुभम कुमार, मदन प्रसाद, कमलेश सिंह, शमीम अहमद, देवकी नाथ महतो, लक्ष्मी देवीबीजीआर से मैनेजर सत्यनारायण रेड्डी, विकास ठाकुर, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल हैं। इस मौके पर एसओपी एस मल्लिक, आर आर श्रीवास्तव, रामाशीष कुमार, एस अंसारी, मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, धनंजय वर्मा, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह, बैजनाथ कुमार, केदार राम आरएन सिंह, अशोक गुप्ता, संजय वर्मा, रामसुंदर सिंह, धनंजय सिंह, केदार राम, बैद्यनाथ मेहता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी