हाजी मिन्हाज ने ईदगाह के लिए दिया जमीन

दुलमी : दुलमी के प्रियातु गांव निवासी मिन्हाज अंसारी पिता सिद्दीक अंसारी ने सोमवार को स्वेच्छा से अप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 09:31 PM (IST)
हाजी मिन्हाज ने ईदगाह के लिए दिया जमीन
हाजी मिन्हाज ने ईदगाह के लिए दिया जमीन

दुलमी : दुलमी के प्रियातु गांव निवासी मिन्हाज अंसारी पिता सिद्दीक अंसारी ने सोमवार को स्वेच्छा से अपनी रैयती जमीन खाता नंबर 132 कुल रकवा आठ डिसमिल कर्बला के सामने ईदगाह के नाम अली अफवाज एक्शन कमेटी को दान कर दी। इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों को उक्त जमीन में नए ईदगाह निर्माण करने का एलान कर दिया। मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने दान किए गए स्थल पर हर्षोउल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिले। मौके पर कमेटी के सेक्रेटरी साहबान अंसारी, अमरुद्दीन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, बहाउद्दीन अंसारी, असगर अल्ली, एसरफिल अंसारी, इब्राहिम अंसारी, एनुल हक, हाजी अकबर अली, हाजी बहादुर, हाजी नेजाम हनीफ, सगीर अहमद, युनुस अंसारी, खलील अंसारी आदि काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे। उधर दुलमी के विभिन्न ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई। क्षेत्र के प्रियातु, चामरोम, सिकनी, सोसो, जमीरा, जरियो, जम¨सघ आदि गांवो के ईदगाह में ईद की मौके पर नमाज अदा की और अमन की दुआएं की।

chat bot
आपका साथी