92.4 प्रतिशत के साथ शशांक बना टॉपर

फोटो-22- शशांक कुमार। फोटो-23- अनिमेश कुमार मिश्रा। फोटो-24- मौसमी रानी। फोटो-25- सपना कुमारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 09:41 PM (IST)
92.4 प्रतिशत के साथ शशांक बना टॉपर
92.4 प्रतिशत के साथ शशांक बना टॉपर

फोटो-22- शशांक कुमार।

फोटो-23- अनिमेश कुमार मिश्रा।

फोटो-24- मौसमी रानी।

फोटो-25- सपना कुमारी।

फोटो-26- प्रियंका कुमारी।

फोटो-27- कोमल कुमारी ।

फोटो-28- बबली कुमारी ।

फोटो-29- अपर्णा मिश्रा।

फोटो-30- मनीषा वर्मन ।

फोटो-31- एचके झा।

-डीएवी रजरप्पा का परिणाम शत प्रतिशत, 102 छात्र-छात्राओ में 101 हुए सफल

कॉमर्स में बबली व आ‌र्ट्स में सपना बनी विद्यालय टॉपर

संवाद सूत्र, रजरप्पा : सीबीएसई 12वीं का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। जिसमे डीएवी रजरप्पा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12 वीं की परीक्षा में कूल 102 बच्चे शामिल हुए। इसमें से 101 बच्चों ने सफलता पाई। वही विद्यालय के शशांक कुमार ने साइंस में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। वही अनिमेश कुमार मिश्रा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व मौसमी रानी 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। इसके आलावे कॉमर्स में बबली कुमारी 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी। वही अपर्णा शर्मा 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व मनीषा वर्मन 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। वही आ‌र्ट्स में सपना कुमारी 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी। वही प्रियंका कुमारी 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व कोमल कुमारी 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने विद्यालय के बच्चों द्वारा किये गये शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आशा के अनुरूप परिणाम आया हैं। बच्चों ने काफी कड़ी मेहनत किया हैं।

chat bot
आपका साथी