ऑटो रिक्शा स्टैंड नहीं हटाने को ज्ञापन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : ऑटो चालकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर ऑटो रिक्शा स्टैंड को यथावत रहने देने

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 04:16 PM (IST)
ऑटो रिक्शा स्टैंड नहीं हटाने को ज्ञापन
ऑटो रिक्शा स्टैंड नहीं हटाने को ज्ञापन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : ऑटो चालकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर ऑटो रिक्शा स्टैंड को यथावत रहने देने की मांग की है। दिए ज्ञापन में कहा है कि हमारी अधिकांश ऑटो गाड़िया शिक्षित, बेरोजगार युवकों की है। वे सभी अपनी रोजी-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बैंकों से अथवा नीजी फाइनेंसर्स के द्वारा ऋण पर खरीदी है। यही एक मात्र साधन अपने परिवार को पालने का है। कहा है कि इसके अलावा कोई अन्य साधन नहीं है। इसी कारण ऑटो को नया बस स्टैंड के पिछे भेज दिया जाता है। दिनभर गाड़ियां खड़ी रह जाएगी और एक भी गाड़ियां वहां से नहीं निकलेगी। रामगढ़ से बरकाकाना एवं घुटूवा कोल्डफिल्ड का मुख्यालय होने के कारण हजारों की संख्या में महिलाएं व बच्चे स्कूल पढ़ने अथवा मार्केट करने प्रतिदिन रामगढ़ आते-जाते है। कहा है कि स्टैंड को यथावत रहने दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में ओम शंकर, मिन्हाज, युनूस खान, कुलदीप कुमार, राजेंद्र, सोहन, भरत कुमार, छोटू, शकील, रवि जय सागर, सचिन कुमार, संजय साव, हरि कुमार, विकास, जीना, पप्पू कुमार, रामचंद्र बेदिया, धीरेंद्र राय, संजय कुमार आदि सैकड़ों चालक शामिल है।

chat bot
आपका साथी