जैक के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का निर्देश

रामगढ़ : मैट्रिक परीक्षा को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मैट्रि

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 08:59 PM (IST)
जैक के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का निर्देश
जैक के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का निर्देश

रामगढ़ : मैट्रिक परीक्षा को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का केंद्र निर्धारण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आरडीडीई रतन कुमार ¨सह को जैक के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का निर्देश दिया ताकि बच्चों को परीक्षा केंद्र जाने-आने में परेशानी न हो। उन्होंने विशेषकर नजदीक परीक्षा केंद्र निर्धारण का सुझाव दिया। बैठक के दौरान ही बताया गया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 15 हजार 798 परीक्षार्थी शामिल होंगे तो इंटर की परीक्षा में 11 हजार 845 परीक्षार्थी। इसके लिए मैट्रिक परीक्षा में 34 परीक्षा केंद्र तथा इंटर की परीक्षा में 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित करने पर सहमति बनी। इस क्रम में मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र के अलावा इंटर का मूल्यांकन केंद्र निर्धारित करने का सुझाव दिया गया। जिस पर उपायुक्त ने डीईओ को संबंधित प्रस्ताव जैक को भेजने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी, डीईओ, डीएसई अनिल कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. संजय ¨सह, विधायक प्रतिनिधि अमृत लाल मुंडा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी