रजरप्पा संवेदक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल स्थित श्रमिक संस्थान में रजरप्पा संवेदक संघ की आवश्यक बैठक देवेन्द

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 09:39 PM (IST)
रजरप्पा संवेदक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल स्थित श्रमिक संस्थान में रजरप्पा संवेदक संघ की आवश्यक बैठक देवेन्द्र राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 'कायाकल्प' योजना के तहत बड़े-बड़े प्राक्कलन के रूप होने वाले कार्यों का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संवेदक संघ के सचिव जगदीश महतो ने कहा कि यदि प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हमलोग आंदोलन तेज करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर भी उतरने को बाध्य होंगे। बैठक में उपस्थित समस्त संवेदकों ने एक स्वर में कहा कि बाहरी संवेदक को रजरप्पा में किसी भी हाल में काम करने नहीं देंगे। इसके लिए संवेदकों ने सीसीएल प्रबंधन को शीघ्र बड़ी योजनाओं को छोटे-छोटे रूप में कर स्थानीय संवेदकों को काम देने की चेतावनी दी। बैठक में संवेदक संघ के कोषाध्यक्ष सफीउल्लाह, संतोष कुमार, नरेन्द्र कुमार, करमा चौधरी, जीवन महतो, इन्द्रदेव ¨सह, भोलानाथ महतो, रमेष प्रसाद, अख्तर अली, रामनाथ ¨सह, किशोर कुमार, लौवजी चौबे, प्रमोद कुमार ¨सह, मनोज पाठक, चितरंजन, सुभाष चन्द्रा, अरूण कुमार, गोपाल प्रसाद, श्यामसुंदर, सहित कई संवेदक उपस्थित थे।

---

chat bot
आपका साथी