तेरह प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र व 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र कुल तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा खरीदा। इसमें बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के आठ तो 23 रामगढ़ विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:17 PM (IST)
तेरह प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र
तेरह प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र व 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र कुल तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा खरीदा। इसमें बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के आठ तो 23 रामगढ़ विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। इसमें बड़कागांव विधानसभा से भुरकुंडा बाजार पटेल नगर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी अंजु देवी पति सीता राम, खंटगा कांके रांची निवासी निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु उरांव पिता गंदौरी उरांव, अंबेदकर पार्टी आफ इंडिया से प्रत्याशी डीजल कालोनी पतरातू निवासी भुनेश्वर प्रमाणिक, आजसू पार्टी से सांडी रामगढ़ निवासी रोशन लाल चौधरी पिता स्व. रीझुनाथ चौधरी, एआईएमआईएम पार्टी से केरेडारी निवासी प्रीतम सिंह पिता जलधारी सिंह, ग्राम सरैया टोला जयनगर सौंदा पतरातू निवासी जेवीएम प्रजातांत्रिक पार्टी से दुर्गा चरण प्रसाद, स्वतंत्र प्रत्याशी केमो केरेडारी हजारीबाग निवासी अरविद कुमार ओझा, पिता सूरज प्रसाद ओझा तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से पहरा, हेवई हजारीबाग निवासी अंबा प्रसाद पिता योगेंद्र साव ने नामांकन पर्चा खरीदा। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बाजार टांड़ रामगढ़ निवासी निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार पिता रघुनंदन प्रसाद कुशवाहा, आजसू पार्टी से ग्राम सांडी जिला रामगढ़ निवासी सुनीता चौधरी पति चंद्रप्रकाश चौधरी, लोजपा से ग्राम मायल सांडी निवासी मो. नईम पिता स्व. सफाउद्दीन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डभातु कुम्हरदगा गोला निवासी ममता देवी पति बजरंग महतो, शिवसेना से गोला निवासी अभिषेक कुमार सिन्हा पिता विनय कुमार सिन्हा ने नामांकन पत्र खरीदा।

chat bot
आपका साथी