पंचायती राज सचिव ने ली खर्च की जानकारी

By Edited By: Publish:Wed, 29 May 2013 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2013 11:29 PM (IST)
पंचायती राज सचिव ने ली खर्च की जानकारी

रामगढ़ : पंचायती राज सचिव ने मंगलवार को जिले में डीडीसी पीके झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शुभ्रा अखौरी, जिला परिषद अध्यक्ष शांति सोरेन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ वीडिीयो कान्फ्रेंसिंग की। पंचायती राज सचिव ने डीडीसी ने जानना चाहा कि जिले में बीआरजीएफ योजनाओं में कितनी राशि खर्च हुई है। इस पर डीडीसी ने सचिव को बताया कि चूंकि जिला परिषद में इंजीनियर नहीं था, अब इंजीनियर आ गया है। इसलिए शीघ्र इस दिशा में काम शुरू होगा। सचिव ने उन्हें निर्देश दिया कि बीआरजीएफ मद में 60 प्रतिशत राशि खर्च कर ऑडिट कराना है। जो विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार को जाएगा। मौके पर ही पंचायती राज सचिव ने उन्हें कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी