प्रकृति से बढ़ाएं निकटता : चंद्रप्रकाश

By Edited By: Publish:Sat, 27 Apr 2013 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2013 10:58 PM (IST)
प्रकृति से बढ़ाएं निकटता : चंद्रप्रकाश

रामगढ़ : प्रकृति पर्व है सरहुल। प्रकृति संरक्षण के उद्देश्यों के बीच यह पर्व हमारी सुख-समृद्धि का भी द्योतक है। इस पर्व के दौरान हमलोग प्रकृति की पूजा करते हैं। यह बातें स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही। वे शनिवार को कोठार गांव में सार्वजनिक सरहुल महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन कर रहे थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य अनीता कुमारी, आजसू प्रखंड सचिव प्रदीप कुशवाहा, कोठार पंचायत के मुखिया दिनेश मुंडा, दोहाकातू पंचायत की मुखिया कलावती देवी शामिल थीं। अतिथियों ने भी सरहुल की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह संचालन मिथलेश विश्वकर्मा ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर व पगड़ी पहनाकर किया गया। यहां देर शाम रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसका ग्रामीणों ने खूब लुत्फ उठाया। मौके पर गिरिवर पाहन, चंद्रपाहन, सुदर्शन महतो, अमजद अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी