मनरेगा योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पांडू : पांडू प्रखंड कार्यालय परिसर में 2019-20 के लिए वार्षिक कार्ययोजना चयन को लेकर पंचायतकर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:29 PM (IST)
मनरेगा योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
मनरेगा योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पांडू : पांडू प्रखंड कार्यालय परिसर में 2019-20 के लिए वार्षिक कार्ययोजना चयन को लेकर पंचायत कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। इसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी 10 पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व पीआरटी दल के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर बीपीओ रणधीर कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को मनरेगा के तहत कार्ययोजना चयन करने को लेकर विभागीय निर्देश की जानकारी दी। कहा कि सभी पंचायतों में 6 फरवरी से डब्लूपीटी का प्रशिक्षण पंचायतों में शुरू किया जाएगा। कहा कि योजना चयन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना है। ग्रामीणों को अधिक से अधिक सार्वजनिक विकास की योजनाओं का लाभ मिल सके। मौके पर पंचायत सेवक रामयाद विश्वकर्मा, प्रभु राम, नौशाद आलम, बबन मांझी, रोजगार सेवक, सुशील कुमार, ललन प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी