एनपीयू के बच्चों को अब पढ़ाएंगे पीजी के टापर्स

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में अब बच्चों को 2018 के पोस्ट ग्रेजुएट टापर्स शिक्षा देंगे। एनपीयू की ओर से टापर्स विद्यार्थियों को एक वर्ष के अनुबंध पर रखा जाएगा। इसके लिए प्रतिमाह टॉपर्स विद्यार्थियों को 15 हजार मानदेय मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:45 PM (IST)
एनपीयू के बच्चों को अब पढ़ाएंगे पीजी के टापर्स
एनपीयू के बच्चों को अब पढ़ाएंगे पीजी के टापर्स

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में अब बच्चों को 2018 के पोस्ट ग्रेजुएट टापर्स शिक्षा देंगे। एनपीयू की ओर से टापर्स विद्यार्थियों को एक वर्ष के अनुबंध पर रखा जाएगा। इसके लिए प्रतिमाह टॉपर्स विद्यार्थियों को 15 हजार मानदेय मिलेगा।

उक्त आशय की जानकारी नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्येंद्र नारायण ¨सह ने दी। वे गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी को दूर करने का यह विकल्प निकाला गया है। शिक्षकों की कमी को देखते हुए इस साल ऑनलाइन विजुअल क्लास प्रारंभ किया जाएगा। इसकी शुरुआत गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय से की जाएगी। उद्देश्य है कि जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है वहां के छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो। कुलपति ने बताया कि इसके लिए 2.23 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार से प्रदान कर दी गई है। सेल्फ इंप्लाइमेंट के लिए कुछ स्वपोषित कोर्स की शुरुआत जल्द की जाएगी। इसमें स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स के रूप में योगा एंड वैल्यू एजूकेशन, बैचलर इन इंफॉर्मेशन साइंस, एमफील पाठयक्रम की शुरुआत 2019 में प्रारंभ करने की योजना तैयार की गई है। सेंट्रल लाईब्रेरी के लिए 15 लाख रुपये के पुस्तकों की खरीददारी कर ली गई है। अंगीभूत और एनपीयू में सपोर्ट स्टाफ की कमी को देखते हुए आउट सोर्सिंग के लिए तीन एजेंसियों को एल-1 के रूप में शॉट लिस्ट किया गया है। आउट सोर्सिंग एजेंसी से कंप्यूटर ऑपरेटर, गार्ड आदि का मदद लिया जाएगा। बताया कि इससे कर्मचारियों की कमी दूर होगी। इसी तरह 31 मार्च तक सीनेट की दूसरी बैठक कराने की योजना है। वहीं 2017-18 के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह जून या जुलाई माह में कराने की तैयारी है। 17 जनवरी 2009 को एनपीयू की स्थापना हुई थी। एनपीयू का 10वां स्थापना दिवस 17 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाएंगे।

chat bot
आपका साथी