स्टेट बार काउंसिल की टीम ने कलमबंद किया बयान

मेदिनीनगर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के साथ प्रभारी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वारा घटित घटना मामले की जांच करने स्टेट बार काउंसिल की टीम मंगलवार को पलामू पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:19 AM (IST)
स्टेट बार काउंसिल की टीम ने कलमबंद किया बयान
स्टेट बार काउंसिल की टीम ने कलमबंद किया बयान

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : पलामू जिला बार एसोसिएयान के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के साथ पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वितीय द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार व मारपीट के आरोप की जांच करने झारखंड स्टेट बार काउंसिल की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पहुंची। टीम ने बार एसोसिएशन के कार्यालय कक्ष में मामले से संबंधित जानकारी ली। टीम ने पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी का पहले बयान कलमबंद किया। इसके बाद टीम ने बारी-बारी से पलामू जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष रामधारी दुबे, कोषाध्यक्ष जय किशोर पाठक, संयुक्त सचिव दीप कुमार, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल सिंह, केडी सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद,वरिय अधिवक्ता अखिलेशचंद सिंह उर्फ ललन सिंह,शौकत अली खां, सुधीर चौबे, ज्ञानरंजन, शिव कुमार तिवारी, संतोष दुबे आदि का बयान कलमबंद किया। झारखंड स्टेट बार काउंसिल की टीम में सदस्य हेमंत कुमार शिकरवार,रिकू भकत व अब्दुल कलाम रशीदी शामिल थे। उक्त बयान में सदस्यों को बताया गया कि शनिवार को पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी उर्फ नेहरू के साथ पलामू के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वितीय ने अभद्र व्यवहार किया था। साथ ही गाली-गलौज की थी। कालर पकड़कर मारा। इस आलोक में अधिवक्ता ने शनिवार को कोर्ट कैंपस में ही धरना प्रदर्शन किया। सोमवार से सभी न्यायालय का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रखा है। मांग है कि प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वितीय को बर्खास्त किया जाए। जानकारी के अनुसार पलामू जिला बार एसो. ले पूरी घटना की जानकारी संबंधित पत्र उच्च न्यायालय व झारखंड स्टेट बार कौंसिल को भी प्रेषित की थी। इसी आलोक में मंगलवार को मामले की जांच करने स्टेट बार काउंसिल की टीम पलामू पहुंची थी। इधर टीम मंगलवार की शाम पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वितीय का पक्ष लेने उनके चैंबर में पहुंची है। सभी ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित घटना किसी न्यायाधीश द्वारा पहले बार सुनने को मिल रही है। मौके पर एसोसिएशन के गिरिजा प्रसाद सिंह, नरेंद्र पांडेय, लल्लू प्रसाद सिंह, विनोद तिवारी, प्रकाश रंजन, शशि आलोक, पंकज किशोर, भरत दुबे, सरदार मदन मोहन सिंह, प्रभु शर्मा, रुचिर तिवारी, मिथिलेश पांडे, सुरेंद्र महतो, अमित तिवारी, शशिभूषण दुबे, संतोष कुमार पांडेय,सत्यप्रकाश दुबे,मनव्वर जमां खां, इम्तेयाज खां, आजाद सिंह, नीरज कुमार सिंह, गाजी शाहनवाज, दिनेश चंद पांडे, भरत दुबे, दिवाकर दुबे,रविशंकर दुबे,धीरेंद्र पांडेय,अशोक कुमार,आनंद कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी