वैदिक मंत्रोचार के साथ कैलाश-कुसम पब्लिक सकूल में मां सरस्वती की हुई पूजा

पलामू में सरस्वती पूजा का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:22 AM (IST)
वैदिक मंत्रोचार के साथ कैलाश-कुसम पब्लिक सकूल में मां सरस्वती की हुई पूजा
वैदिक मंत्रोचार के साथ कैलाश-कुसम पब्लिक सकूल में मां सरस्वती की हुई पूजा

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : स्थानीय बैरिया स्थित कैलाश कुसुम रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापितकर पूजा-अर्चना की गई। विद्यार्थियों ने स्कूल के निदेशक विनोद गुप्ता के साथ मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार व धूप-दीप दिखाकर पूजा की। विद्यालय के बच्चों ने पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की अर्चना की। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती का स्मरण किया और ज्ञान, तप, बुद्ध व शील के लिए प्रार्थना की। मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत बड़ी संख्या मे छात्र व छात्राएं मौजूद थे। प्राचार्य रेणु गुप्ता ने कहा कि पूजा को लेकर बच्चों में उत्साह चरम पर है। स्कूल के निदेशक विनोद गुप्ता ने कहा कि सभी व्यक्तियों के जीवन का आधार ज्ञान है। विद्या से ही बच्चे संस्कारी होते हैं। मौके पर शशिकांत मेहता, अभिजीत, आदर्श गुप्ता, कंचन यादव, शिक्षक आशीष तिवारी, छात्र कार्तिक, कुष, आकाश, रजनीश, धीरज, राजू, रौशन, अभिराज, आशीष, रतन, आनंद, आनंद, दीपक,, शत्रुध्न,आदित्य, आराध्या, आरती, प्रियंका, सुप्रिया, चंदनी, अंशु, स्वाति, रंजन समेत बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी