प्रशिक्षण के साथ सुनिश्चित रोजगार दे रही सरकार: प्रभा

मेदिनीनगर : ग्रामीण विकास विभाग के झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 07:57 PM (IST)
प्रशिक्षण के साथ सुनिश्चित रोजगार दे रही सरकार: प्रभा
प्रशिक्षण के साथ सुनिश्चित रोजगार दे रही सरकार: प्रभा

मेदिनीनगर : ग्रामीण विकास विभाग के झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें नौकरी के लिए कुल तीन हजार निबंधन के विरुद्ध 750 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को कौशल का विकास कर उन्हें सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध करा रही है। इसके लिए युवाओं को भी आगे आना होगा। इससे पहले संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार ¨सह ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि सभी को सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिले। निजी क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर उपलब्ध है। युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कौशल विकास की ध्यान केंद्रित करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुमार दिव्य दीप ¨सह ने किया। बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत झारखंड के 18 जिलों में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 18 से 35 वर्ष के वैसे युवक-युवती जो कम से कम पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई की है उन्हें निशुल्क कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक हसनैन वारसी, स्किल एंड जॉब के जिला प्रबंधक नवल किशोर राजू, जिला वित्तीय प्रबंधक इमरान अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को इलेक्ट्रोनिक, आटोमोबाइल सहित कई अन्य क्षेत्रों में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी