हरिहरगंज में एनएच 98 रहा 15 घंटे तक जाम

हरिहरगंज : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:12 PM (IST)
हरिहरगंज में एनएच 98 रहा 15 घंटे तक जाम
हरिहरगंज में एनएच 98 रहा 15 घंटे तक जाम

हरिहरगंज : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 98 पर सोमवार को तड़के करीब दो बजे से जाम लग गई। शाम 4 बजे जाम खत्म हुआ। मालूम हो कि जर्जर एनएच 98 के न्यू बस स्टैंड के समीप रौशन टेंट हाउस के सामने बने गड्ढे में फंसकर एक ट्रक खराब हो गया। सड़क संकीर्ण होने के कारण दोनों ओर से आवागमन अवरुद्ध हो गया। जाम के कारण मेदिनीनगर से औरंगाबाद, पटना, छत्तीसगढ़ जानेवाली कई यात्री बसें, बराती वाहन समेत सैकड़ों मालवाहक ट्रक जाम में फंसे रहे। इससे करीब दोनों ओर 5 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इधर-उधर से वाहनों को भेजा जाता रहा। जाम से यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे मेन रोड के दुकानदारों के साथ ही बाजार का व्यवसाय भी प्रभावित रहा। बाद में ट्रक मरम्मत होने के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ। जर्जर सड़क निर्माण के प्रति जनप्रतिनिधियों की खामोशी से लोगों में आक्रोश देखा गया।

chat bot
आपका साथी