ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

नावाबाजार : निर्माणाधीन एनएच 98 मेदिनीनगर-पटना मुख्य मार्ग पर पानी छिड़काव की मांग को ले चेगोना के ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने चेगोना धाम के निकट मेदिनीनगर-पटना मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे एनएच 98 पर वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 04:42 PM (IST)
ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

नावाबाजार  : निर्माणाधीन एनएच 98 मेदिनीनगर-पटना मुख्य मार्ग पर पानी छिड़काव की मांग को ले चेगोना के ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने चेगोना धाम के निकट मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे एनएच 98 पर वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इधर निर्माण कार्य में लगी बीएलपीएल कंपनी के प्रबंधक विशाल कुमार ने ग्रामीणों से पानी छिड़कव कराने का वादा किया। उन्होंने ग्रामीणों से सड़म को जाम से मुक्त करने की अपील की। ग्रामीणों का कहना था कि मुहर्रम को ले जगह-जगह ताजिया का निर्माण किया जा रहा है। सड़क पर धूल उड़ने से ताजिया निर्माण में कारीगरों को काफी दिक्कत महसूस हो रही हैं। सड़क किनारे बसे ग्रामीण धूल से बीमार हो रहे हैं। खासकर बच्चों पर धूल का काफी खराब प्रभाव पड़ा है। कंपनी के इस रवैए को देखते हुए ग्रामीणों को मजबूरन एनएच  98 मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करना पड़ा। सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों को निजात  दिलाने के लिए ही सड़क जाम किया गया है। इधर सड़क निर्माण करा रही कंपनी के प्रबंधक विशाल से वार्ता व पानी का छिड़काव कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। सड़क जाम तीन घंटे तक चला। इधर सड़क जाम कराने में खोढ़ी पंचायत के युवा समाजसेवी इबरार अंसारी, वकील अंसारी, शौकत अली सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी