उत्साह के साथ निकला रामनवमी रथ व अखाड़ा जुलूस

शहर में रविवार को विभिन्न क्लब-कमेटियों की निकली झांकी देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:30 PM (IST)
उत्साह के साथ निकला रामनवमी रथ व अखाड़ा जुलूस
उत्साह के साथ निकला रामनवमी रथ व अखाड़ा जुलूस

मेदिनीनगर : रामनवमी को लेकर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण रविवार को पूरी तरह राममय हो उठा। भक्ति गीतों व जय श्रीराम, जय हनुमान के उदघोष-जयकारे से पूरा जिला गुंजायमान रहा। रविवार की सुबह पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर शहर समेत जिला के कई प्रखंडों में रामनवमी का जुलूस निकला गया। इसमें शहर के विभिन्न मुहल्लों की दर्जनों कमेटी, क्लब व संघ ने रथ व झांकियां निकाली। इसमें हजारों रामभक्त शामिल हुए। सैकड़ों महावीरी झंडे व अन्य विषयों पर आधारित करीब दर्जनों झांकियां जुलूस में शामिल थीं। रविवार को झांकियों व रथों का दिन भर शहर भ्रमण का सिलसिला जारी रहा। इससे पूरा शहर रामनवमीमय हो गया। जुलूस में बजाए जा रहे भक्ति गीतों व जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। डीजे की आवाज पर लोग थिरकते रहे। वहीं भीड़ के कारण कई बूढ़े, बच्चे व महिलाओं को आने-जाने में परेशानी हुई। शहर के निर्धारित स्थानों पर अखाड़ियों ने गोल जमाकर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से अपने-अपने करतब दिखाए। कई जगहों पर बेहतर खेल प्रदर्शन करने वालों को श्रीमहावीर नवयुवक दल के अध्यक्ष युगल किशोर चंद्रवंशी ने सम्मानित किया। अखाड़ों, रथ व झांकियों का जुलूस शहर के भट्ठी मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, मुस्लिमनगर रोड, माली मुहल्ला, लाल कोठा, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णुमंदिर रोड, बाजार क्षेत्र, पंचमुहान रोड, चावल पट्टी, थाना रोड, छह मुहान, जिला स्कूल चौक होते हुए कोयल नदी किनारे पहुंचा। शाम को यहां मेदिनीनगर व शाहपुर के आखाड़ों का मिलान हुआ। रामनवमी जुलूस का नेतृत्व श्री महावीर नवयुवक दल के युगल किशोर चंद्रवंशी, दुर्गा जौहरी, मंगल सिंह, प्रमोद अग्रवाल, छोटू कुमार, नागेंद्र प्रसाद नगिन, रिशु अग्रवाल, गणेश गिरी, विजय ओझा, प्रभात उदयपुर, आलोक शौंडिक, संजय सिंह उमेश, अशोक गिरी, दीपू चौरसिया आदि ने किया। बाक्स: आज होगा रामनवमी का समापन सह पुरस्कार समारोह मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर में रविवार को विभिन्न क्लब-कमेटियों की निकली झांकी देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पूरा शहर रामनवमीमय हो गया। रथों के साथ बज रहे डीजे व वाहनों की उंचाई से आवाज वातावरण में गूंजती रही । जुलूस में डीजे खूब बजे। यहां श्रीमहावीर नवयुवक दल के तत्वावधान में सोमवार की सुबह छह मुहान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जुलूस में बेहतर रथ निकालने व भंडारा करने वाले क्लब-कमेटियों के रथों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। ज्यादा झंडा निकालने वाले संघ को सम्मानित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसी के साथ रामनवमी का समापन हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी