डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत

माता-पिता व गुरू के बताए मार्ग पर चलें अविनाश फोटो 06डालपी 14 कैप्शन शिक्षक दिवस मनाते एसवीडी पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण। संवाद सूत्र मेदिनीनगर सर्वपल्ली राधाकृष्ण महान शिक्षाविद चितक व महान दार्शनिक थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:52 AM (IST)
डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत
डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके किए गए कार्य व एक साधारण शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उनके गुणों को सभी शिक्षक अपने जीवन में उतारें। यह बातें स्थानीय बाईपास रोड स्थित विजडम व‌र्ल्ड ग्लोबल स्कूल के निदेशक सुधाकर पांडेय उर्फ भानू ने कही। कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य हैं। शिक्षक बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन दे तो मंजिल पाने में पीछे नहीं रहेंगे। जीवन में गुरू का बड़ा महत्व है। जब बच्चे अबोध होते हैं तो घर में माता रूपी गुरु संसार की हर एक वस्तुओं से अवगत कराती है। विद्यालय में गुरु अलौकिक व विषय वस्तु का ज्ञान देते हैं। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास संभव हो पाता है। इसके पूर्व निदेशक सुधाकर पांडेय ने केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई। बच्चों की मिठाईयां बांटी गई। उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिठाई व केक खिलाए गए। मौके पर प्राचार्य प्रभाकर कुमार शिक्षक एसके सोनी विराट राज सुमित कुमार सिंह नेहा गुप्ता ज्योति सिंह प्रभा चिता आदि शिक्षिका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी