शौचालय निर्माण में तय करें जनता की सीधी भागेदारी, टोल फ्री नंबर जारी

मेदिनीनगर: जिले को आगामी दो अक्टूबर तक पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त कराना है, इसके लिए अभी भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 06:44 PM (IST)
शौचालय निर्माण में तय करें जनता की सीधी भागेदारी, टोल फ्री नंबर जारी
शौचालय निर्माण में तय करें जनता की सीधी भागेदारी, टोल फ्री नंबर जारी

मेदिनीनगर: जिले को आगामी दो अक्टूबर तक पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त कराना है, इसके लिए अभी भी करीब एक लाख बीस हजार शौचालय का निर्माण कार्य बाकी है। निर्धारित लक्ष्य को बगैर एक जन आन्दोलन के पूरा नहीं किया जा सकता है। निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी इसके लिए जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करें। यह बाते जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने कही। वे बुधवार को स्थानीय डीआरडीए के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे थे। बताया कि राज मिस्त्री या खुद से शौचालय बनवाने के पहल करने वालों को लिए टोल फ्री नंबर 18003456506 जारी किया है। इस नंबर प्रशासनिक स्तर पर पूरा सहयोग दिया जाएगा। डीसी ने शौचालय निर्माण के लिए रानी मिस्त्री को आगे आने की अपील किया । कहा कि निर्माण कार्य में तेजी के लिए राज मित्री व रानी मिस्त्री को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सभी बीडीओ राज मिस्त्री से सीधा संपर्क करने को कहा, ताकि बिचैलियागिरी दूर किया जा सके। इसी तरह बीडीओ को पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को पंचायत में रहने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बीडीओ को स्वयं इस कार्य का अनुश्रवण कर व चैपाल लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे। शौचायल निर्माण की गुणवता बरकरार रखने के लिए निर्माण कार्य स्थल की समय-समय पर जांच करने का निर्देश दिया। ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा में डीसी ने लाभुकों के तहत सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलना सुनिश्चित करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा में सभी जल संरक्षण योजनाओं को अविलंब पूरा करते हुए एमआईएस करने का निर्देश दिया गया। कहा कि वर्ष 2015-16 की सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। इसी तरह 29 जून तक चलने वाले कृषि चौपाल कार्यक्रम के तहत किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने को कहा गया।मौके पर डीडीसी बिन्दु माधव ¨सह, निदेशक एनआरईपी मो. हैदर अली, कार्यापालक अभियंता अजय कुमार, बीडीओ सुशील राय, सहित जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी