Lok Sabha Polls 2019: घोषणा से नहीं, धरातल पर विकास होने से बदलेगी तस्वीर

Lok Sabha Polls 2019. पलामू जिला के पंडवा मोड़ से रॉयल बस छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए चली है। गाड़ी में बैठे लोग रोजी-रोजगार की बात कर रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 04:49 PM (IST)
Lok Sabha Polls 2019: घोषणा से नहीं, धरातल पर विकास होने से बदलेगी तस्वीर
Lok Sabha Polls 2019: घोषणा से नहीं, धरातल पर विकास होने से बदलेगी तस्वीर

विश्रामपुर (पलामू), [रघुवीर]। दोपहर का समय। पलामू जिला के पंडवा मोड़ से रॉयल बस छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए चली है। इसमें पलामू जिले के अलग-अलग प्रखंडों व पड़ोसी राज्य बिहार के औरंगाबाद जिले के सवारी मौजूद हैं। इसमें कई लोग रोजगार की तालाश में छत्तीसगढ़ के रायपुर, अंबिकापुर जा रहे हैं। गाड़ी में बैठे लोग रोजी-रोजगार की बात कर रहे हैं।

उनकी बातों को सुनकर मैंने यह जानना चाहा कि देश में किसकी सरकार बननी चाहिए। फिर क्या था। सभी एक साथ अपनी बात रखने लगे। इससे कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। उन्हें बारी-बारी से कहने का आग्रह किया। इस पर मुस्कुराते हुए राजहारा गांव निवासी नवल पांडेय ने कहा- सरकार किसी की हो, बेरोजगारों को रोजगार, गरीबों को घर मिले। किसानों को सिंचाई की समुचित व्यवस्था, शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य मिले।

बस कंडक्टर राजमुणि पांडेय कहते हैं- आसमानी बातें नहीं, जमीन पर काम करने वाला नेता चाहिए। दिनेश गुप्ता ने भी उनकी बात का समर्थन किया। कहा- विकास ही एकमात्र मुद्दा होना चाहिए। कांग्रेस के घोषणापत्र की बात आते ही थोड़ी देर तक खामोशी छा गई। इसके बाद पीछे बैठे रोजगार की तलाश में रायपुर जा रहे बिहार के औरंगाबाद निवासी प्रिंस कुमार ने कहा कि चुनावों में बड़े-बड़े वादे करना कोई नई बात नहीं है।

अमल कितना होता है, यह ज्यादा महत्व रखता है। सभी ने जनता को छलने का काम किया है। कई यात्रियों ने कहा कि सभी पार्टियां गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य की बातें करती हैं। लेकिन यह सब थोड़ा-सा अमल के बाद चुनावी मुद्दा ही बनकर रह जाता है। इसके लिए पक्ष-विपक्ष सभी दोषी हैं। 10 वर्षों की यूपीए सरकार को हटाकर जनता भाजपा सरकार को लाई। लेकिन बहुत कुछ करना बाकी रह गया है।

एक ने कहा कि फिर से मोदी को लाना होगा। बस में बैठे पलामू के पाटन गांव निवासी आलम भी बीच में बोल पड़े। कहा- सांसद-विधायक कोई भी हो, सदन में क्षेत्र की आवाज नहीं बन पाते हैं। उनके तीखे सवालों पर कई लोग मुस्कुराए। कारखाने, माइंस स्थापित होना चाहिए था। ऐसा नहीं हुआ। सबका एक ही हाल है। पाटन के ही अरमान हुसैन भी बोलने लगे। सभी पार्टियां छलिया हो गई है। धर्म व जाति के नाम पर लड़ाने का काम किया है।

अंबिकापुर के पचर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे छेछौरी गांव निवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास व शौचालय में भी पैसे वसूले गए हैं। छतीसगढ़ निवासी सुखदेव धुर्वे ने वर्तमान सरकार का समर्थन किया। कहा- मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। विदेशों में भारत का कद बढ़ा है। पाकिस्तान की धरती में घुसकर एयर स्ट्राइक किया है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है।

उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत से काफी लोगों को फायदा हुआ है। औरंगाबाद निवासी ओम भट्ट ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया। यह बड़ी उपलब्धि है। अपराधी-उग्रवादी पर लगाम लगा। थोड़ी देर के लिए बस में मोदी-मोदी का स्वर गुंजने लगा। इधर ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को रोकते हुए शोरगुल नहीं करने और शांत रहने की अपील की।

तब तक गाड़ी रेहला पहुंच गई। हमें गाड़ी से उतरता देख यात्रियों ने यह जानना चाहा कि किस अखबार से हैं। दैनिक जागरण बताने पर यात्री मुस्कुराते रहे। उसने फिर पूछा- कब छपेगा? कल कहते हुए बस से उतर गया। उतरते वक्त यात्रियों ने हाथ हिलाकर कुछ इस अंदाज में विदा किया, जैसे कहना चाह रहे हों कि चर्चा में मजा आ रहा था, कुछ और बात होती तो और मजा आता।

chat bot
आपका साथी