हैदरनगर में 20 घंटे से ब्लैक आउट

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी से लोग काफी परेशान हैं। उमस भरी गर्मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 06:36 PM (IST)
हैदरनगर में 20 घंटे से ब्लैक आउट
हैदरनगर में 20 घंटे से ब्लैक आउट

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी से लोग काफी परेशान हैं। उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस रमजान की पाक महीना के अंतिम दिनों के रोजा में लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। लोग बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कोस रहे हैं। हैदरनगर मुख्य बाजार सहित ग्रामीण ईलाका तुफान के बाद से लगातार बिजली संकट से जूझ रहा हैं। हैदरनगर बाजार क्षेत्र में मामूली गड़बड़ी के कारण 20 घंटा से लगातार बिजली बाधित है। लोगों का कहना है कि लाईन मैन मनोज की लपारवाही का खामियाजा हैदरनगर बाजार क्षेत्र के उपभोक्ता भुगतने को विवश हैं। लाईन मैन मनोज पासवान ग्रामीण ईलाकों से मोटी रकम लेकर शहर की बिजली पूरी तरह बंद कर दिया है। इस कारण लोगों में लाईन मैन के अलावे विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय उपभोक्ता कहते है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का तार ठीक करना है तो ग्रामीण क्षेत्र का जंफर हटाकर भी कार्य किया जा सकता है। बावजू लाईन मैन की दादागिरी से लोग परेशान हैं। अब उपभोक्ता हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र से मनोज को हटाने की शिकायत करते हुए आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। उपभोक्ताओं ने यह भी कहा है कि कार्यपालक अभियंता के सह पर लाईन मैन मनमानी कर अपनी दादागिरी चला रहे हैं। इस कारण बिजली बाधित कर लोगों को परेशान करता है। कनीय अभियंता प्रदीप कुमार से लाईन मैन की करतूतों की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि लाईन मैन मनोज पासवान का मोबाईल बंद होने के कारण बिजली बंद की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि लाईन मैन के विरुद्ध वे विभाग को लिखकर सूचना देंगे। इसके बाद उक्त लाईन मैन पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी