नगर पंचायत की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

बाटम हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के होंगे कई काम बनी सहमति संवाद सूत्र हुसैनाबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:38 PM (IST)
नगर पंचायत की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
नगर पंचायत की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

बाटम

हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के होंगे कई काम, बनी सहमति संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : गुरुवार को ो नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मासिक बोर्ड की आयोजित बैठक में कई प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई । इसमें नगर अध्यक्ष शशि कुमार, एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्रवण कुमार अग्रवाल सहित कई वार्ड प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता शशि कुमार ने की। मौके पर शहर के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र कर विकास की गति को तेज करने के लिए कई योजनाओं को पारित किया गया। नगर अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि शहर की विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कई योजनाओं को बोर्ड में लिया गया है। बोर्ड में लिए गए प्रस्ताव का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। स्वीकृति व राशि उपलब्ध होते ही योजना को धरातल पर मूर्तरूप दिया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा की शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। मौके पर वार्ड पार्षद व नगरकर्मी मौजूद थे। बॉक्स :

बोर्ड में इन योजनाओं को किया गया पारित :

दिनेश चौक से हैदरनगर मुख्य पथ तक बाई पास सड़क का निर्माण, जेपी चौक से रेलवे स्टेशन तक नाली निर्माण, दिनेश चौक से राम बीघा मुनि सिंह चौक होते हुए मेंहदी नगर नहर तक नाली व सड़क निर्माण, भुईंया टोला से पंच सरोवर पार्क तक पीसीसी सड़क निर्माण, अंबेडकर चौक से पटेल चौक होते हुए बालिका उच्च विद्यालय तक बड़ा नाला निर्माण, पीएन सिंह के घर से कृष्णा नगर होते हुए हरहि नदी तक बड़ा नाला निर्माण, हरिहर चौक से हरहि नदी तक नाला निर्माण, चेनैनी से जपला चौबे तक सड़क व नाला निर्माण कार्य कराने पर सहमति बनी है। शहर के मेहदीनगर, कनुआ बीघा, मिर्जापुर, गम्हरिया व जपला चौबे में मिनी हाई मास्क लाईट लगाई जाएगी। साथ ही पेयजल उपभोक्ताओं के घर पर डिजिटल वाटर मीटर भी लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी