पलामू में अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार

Illegal sand. झारखंड के पलामू में अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:44 PM (IST)
पलामू में अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार
पलामू में अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार

पलामू, जेएनएन। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर, नगर निगम व सदर प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। इसमें सदर प्रखंड के जमुने गांव क्षेत्र से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर व मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जीएलए कॉलेज स्थित पांकी रोड से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

इस संबंध में सदर अंचल के अंचालाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच के क्रम में उनके नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की। यह टीम सदर प्रखंड के जमुने पिछोलिया घाट गई। वहां पर अवैध बालू लाद रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। यह  ट्रैक्टर 500 में नहर निर्माण के लिए बालू देने का कार्य कर रहा था।

गाड़ी मालिक वरुण जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम के सदस्यों ने बताया कि घटिया बालू की आपूर्ति पोखराहा में बन रहे नहर के लिए की जा रही थी। इस बालू से नहर की गुणवत्ता खराब हो जाती। इस संबंध में नहर का निर्माण कराने वाली कंपनी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई। 

chat bot
आपका साथी