मां का ख्वाब हुआ पूरा, निकिता बाला बनीं अफसर बिटिया

पलामू के हुसैनाबाद की बिटिया निकिता बाला जेपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 06:13 AM (IST)
मां का ख्वाब हुआ पूरा, निकिता बाला बनीं अफसर बिटिया
मां का ख्वाब हुआ पूरा, निकिता बाला बनीं अफसर बिटिया

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल के हार्वे मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका किरण बाला की पुत्री निकिता बाला ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जितकर हुसैनाबाद अनुमंडल का नाम रौशन किया है। यह वर्षों से परीक्षा की तैयारी में जुटी थी। चौथी व पांचवी जेपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण हुई थी, कितु साक्षात्कार में नहीं सफल हो सकी थी। निकिता ने बताया कि हौसला बुलंद हो तो सफलता अवश्य कदम चुमेगी। निकिता ने कहा कि अफसर बिटिया बनने की ख्वाब देखा और यह सच हो गया। निकिता की मां किरण बाला ने बताया कि वह अपनी बेटी को अफसर बनाने के ख्वाब देखा था जो पूरा हो गया। निकिता के पिता बेंजामिन किडो है। दिसंबर 2019 में अवकाश ग्रहण किया। वे रांची में डीएसपी के पद पर रह चुके हैं। निकिता 2005 में हार्वे उवि से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्ष उत्तीर्ण की। 2010 में संत जैवियर कॉलेज रांची से इतिहास में स्नातक किया। इनकी इस कामयाबी पर हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, भाजपा नेता ललन कुमार सिंह, हुसैनाबाद मध्य जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह, झाविमो नेता रवींद्र कुमार सिंह , झामुमो नेता बशिष्ठ सिंह, समाजसेवी एजाज हुसैन, डॉ. एजाज आलम, अशोक कश्यप आदि ने शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी