प्रथम चरण के मतदान का आज खुलेगा पिटारा

प्रथम चरण के मतदान का आज खुलेगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 07:51 PM (IST)
प्रथम चरण के मतदान का आज खुलेगा पिटारा
प्रथम चरण के मतदान का आज खुलेगा पिटारा

प्रथम चरण के मतदान का आज खुलेगा पिटारा

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के छह प्रखडों में प्रथम चरण के हुए मतदान के बाद अब मंगलवार को सुबह आठ बजे से अनुमंडल स्तर पर वोटों की गिनती की जाएगी। इसी के साथ विभिन्न पदों के लिए 1895 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसके लिए हुसैनाबाद, छतरपुर व सदर अनुमंडल में अलग-अलग तीन मतगणना केंद्र स्थापित किए गए है। हुसैनाबाद में हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मगंज प्रखंडों के विभिन्न प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा। इसी तरह छतरपुर में हरिहरगंज व पिपरा व मेदिनीनगर के बैरिया बाजार समिति में उंटारी रोड प्रखंड के तहत वोटों की गिनती की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसके लिए कुल 14 टेबल स्थापित किए गए है। सर्वप्रथम रंगों के हिसाब से मतपत्रों को अलग किया जाएगा। इसी क्रम में प्रत्याशियों को मिले कुल मतों का 50-50 का बंडल बनाया जाएगा। बताया जाता है कि वार्ड सदस्यों के पद के लिए वोटों की गिनती कर विजय का प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सबसे अंत में जिला परिषद सदस्य के पद के लिए परिणामों की घोषणा की जाएगी। मतगणना कार्य के साथ आन लाइन चुनाव आयोग के बेवसाइट पर अपडेट किा जाता रहेगा। इधर मतगणना को लेकर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए है। प्रत्याशी या उनके अभ्यर्थियों को चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रतिबंधित सामग्री के साथ केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना के अनुसार प्रत्याशी या उनके समर्थकों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी