गंदगी देख भड़के डीसी, लगाया विभागों पर जुर्माना

पलामू पलामू डीसी ने आफिस की गंदगी देख भडक गए और दो दो हजार का जुर्माना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 06:36 PM (IST)
गंदगी देख भड़के डीसी, लगाया विभागों पर जुर्माना
गंदगी देख भड़के डीसी, लगाया विभागों पर जुर्माना

जागरण संवाददाता, मेदिनीनीनगर,पलामू : पलामू के नए समाहरणालय भवन परिसर की दीवार व फर्श को गंदा करने मामले में पलामू के डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिला पंचायती राज व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय हेड पर 2-2 हजार का जुर्माना लगाया है। इस बाबत एनडीसी शैलेश कुमार सिंह बुधवार को डीएसई व जिला पंचायती राज कार्यालय पहुंचे। यहां संबंधित पदाधिकारी से भेंट नहीं हुई। इसके बाद वे डीईओ कार्यालय पहुंचे। यहां जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता को बताया कि उनके विभाग पर गंदगी फैलाने के एवज में दो हजार का जुर्माना लगा है। उन्होंने डीईओ सुशील कुमार को जानकारी दी कि डीएसई कार्यालय पर भी गंदगी फैलाने को ले दो हजार का जुर्माना लगा है। इसके बाद समाहरणालय के ब्लाक सी का स्वच्छ रखने के उपायुक्त का संदेश सुनाया। इसके साथ इस ब्लाक को स्वच्छ रखने संबंधित रणनीति तय की। तय पाया कि आउट सोर्सिंग से समुचित सफाई की व्यवस्था की जाएगी। मालूम हो दैनिक जागरण ने तीन सितंबर का पेज चार पर स्वच्छता की योजना बनाने वालों का ही घर गंदा शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसमें ब्लाक सी की गंदगी को तस्वीर के साथ दर्शाया था।

chat bot
आपका साथी