बाल धोने से पहले सरसों के तेल का उपयोग जरूरी

पलामू में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट व विश्व प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने प्रमंडलवासियों से बालों के रखरखाव पर आवश्यक टिप्स को साझा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:11 AM (IST)
बाल धोने से पहले सरसों के तेल का उपयोग जरूरी
बाल धोने से पहले सरसों के तेल का उपयोग जरूरी

मेदिनीनगर : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट व विश्व प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने प्रमंडलवासियों से बालों के रखरखाव पर आवश्यक टिप्स को साझा किया है। जावेद हबीब ने कहा कि सुंदर व स्वस्थ बालों के लिए सफाई रखना ही पड़ेगा। बाल धोने से पहले सरसों का तेल लगाना सोने पर सुहागा से कम नहीं है। वे मंगलवार को उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाताओं से मुखातिब थे। कहा कि विश्व में बालों का बहुत बड़ा बाजार है, बाल है तो उसको सुंदर बनाया जा सकता है। बाल नहीं है तो बाल उगाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। देश के युवाओं में अगर हुनर है, जुनून है तो कुछ भी संभव है। वे इस क्षेत्र में भी बेहतर कर सकते है। कहा कि बाल से ही लोगों की पहचान बनती है। पूछे जाने पर जावेद बताते है कि बाल काटना उन्हें अच्छा लगता था, इसे अपना उद्देश्य बनाकर वे अपनी पहचान हेयर स्टाइलिस्ट व एक्सपर्ट के रूप में बना चुके हैं । आम नागरिक को बाल के लाभ व बाल सुंदर बनाने के उद्देश्य ही झारखंड के पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय वे आए हैं। जावेद हबीब का यही असली पहचान भी है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू बारबर के कास्ट में हबीब ने मिलकर प्रमोशन किया था। मौके पर जावेद हबीब को व्यवसायी प्रमोद प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया । मौके पर प्रमोद प्रसाद, रितेश कुमार, विवेक, प्रभात उदयपुरी, विजय तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, अखिलेश तिवारी, अभिनव आनंद, आलोक शुक्ला, गोलू चोपड़ा, आशीष शुक्ला, सूरज प्रताप सिंह, विशाल दारूका, बंटी, आशा देवी, पूजा, शादाब, पम्मी, अनामिका, डा. शिप्रा, सुजाता तिवारी, लवली गुप्ता सहित शहर के कई मशहूर व्यवसायी व नागरिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी