पूरे लगन के साथ हासिल करें प्रशिक्षण : सिविल सर्जन

सीएचओ के प्रशिक्षण के लिए 26 लोग चयनित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 06:37 PM (IST)
पूरे लगन के साथ हासिल करें प्रशिक्षण : सिविल सर्जन
पूरे लगन के साथ हासिल करें प्रशिक्षण : सिविल सर्जन

मेदिनीनगर : समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सबको सामूहिक रूप से पहल करना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के पद के लिए तमाम अभ्यर्थी पूरे लगन के साथ प्रशिक्षण हासिल करें। उक्त बातें पलामू के सिविल सर्जन डा कलानंद मिश्रा ने कही। वे सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में सीएचओ के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सिविल सर्जन के अलावा डा सुशील कुमार पांडेय, डीडीएम कृष्णा कुमार शर्मा, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की। सिविल सर्जन ने तमाम प्रशिक्षणार्थियों से परिचय प्राप्त किया। डीडीएम कृष्णा कुमार शर्मा ने बताया कि पलामू के क्षेत्रों में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को पदस्थापित करना है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अभ्यर्थियों को चिकित्सक छह माह तक प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद सीएचओ के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इसमें सफल होने वाले प्रतिभागी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सीएचओ के पद पर नियुक्त होंगे। उन्होंने बताया कि सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योगदान देंगे। इधर, सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसिर लगातार छह तक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करेंगे।

chat bot
आपका साथी