ग्रामीणों ने लगाया सोलर जलमीनार में घोटाले का आरोप

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड की पंचायत में इन दिनों मुखिया, पंचायत सेवक और संबंधित अधिकारिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 04:41 PM (IST)
ग्रामीणों ने लगाया सोलर जलमीनार में घोटाले का आरोप
ग्रामीणों ने लगाया सोलर जलमीनार में घोटाले का आरोप

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड की पंचायत में इन दिनों मुखिया, पंचायत सेवक और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से लगाए जा रहे सोलर जलमीनार निर्माण में घोटाला करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त व उपविकास आयुक्त को आवेदन देकर कहा कि पंचायत में ज्रेडा कंपनी की प्राक्कलित राशि का नजर अंदाज करते हुए एक दम निम्न स्तर का सामान लगा कर पैसों की निकासी की जा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के कई जलमीनार चालू होते ही खराब हो कर बेकार हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीण सुधीर कुमार, अशोक कुमार, दिलीप ¨सह ले बताया कि बरवाडीह प्रखंड के पंचायतों में ज्रेडा कंपनी की प्राक्कलित राशि दो लाख 47 हजार पांच सौ रूपये की लागत से सोलर जलमीनार लगाना है। लेकिन ज्रेडा कंपनी से खरीदारी नहीं कर किसी अन्य कंपनी का एकदम निम्न स्तर का सामान खरीद कर सोलर जलमीनार का रूप दिया जा रहा है। जिसकी लागत बाजार में करीब एक लाख तीस हजार बताई जा रही है। लेकिन पंचायत मुखिया,पंचायत सेवक और संबंधित अधिकारी की मिली भगत से ज्रेडा कंपनी की प्राक्कलित राशि दो लाख 47 हजार पांच सौ रूपये का फर्जी भाउचर लगाकर पैसे की निकासी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी