प्रत्येक पंचायत के 200 लोगों को प्रतिदिन रोजगार देना लक्ष्य : डीडीसी

पंडवा हरेक पंचायत में प्रत्येक दिन कम से कम दो सौ प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:50 PM (IST)
प्रत्येक पंचायत के 200 लोगों को प्रतिदिन  रोजगार देना लक्ष्य : डीडीसी
प्रत्येक पंचायत के 200 लोगों को प्रतिदिन रोजगार देना लक्ष्य : डीडीसी

संवाद सूत्र, पंडवा : हरेक पंचायत में प्रत्येक दिन कम से कम दो सौ प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी पंचायतों में रोजगार सृजन के लिए युद्ध स्तर पर योजनाएं चलायी जाएगी। उक्त बातें पलामू उप विकास आयुक्त विंदु माधव सिंह ने कही। वे बुधवार को पंडवा प्रखंड के कजरी पंचायत अंतर्गत गोल्हना गांव में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। मौके पर उपस्थित मनरेगा बीपीओ, रोजगार सेवक व मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे रकबाई किसानों को मिलाकर कम से कम पांच एकड़ रकबा वाले स्थल का चयन करें जिसमें वृक्षारोपण हो सके। कहा कि जो प्रवासी मजदूर आए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके लिए पेड़ लगाना, डोभा निर्माण, आहर मरम्मत एवं निर्माण जैसी योजनाएं शुरू करें ताकि ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। श्री सिंह ने लगाए जाने वाले पेड़ की तकनीकी जानकारी दी। वहीं एनजीओ के लोगों से सहयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना को देखते हुए कार्य स्थल पर मास्क का इस्तेमाल, साबुन, पानी रखना अतिआवश्यक है साथ ही शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें मौके पर बीपीओ स्वीटी सिन्हा, मुखिया रेणु देवी, रोजगार सेवक संजीव कुमार, एनजीओ के दिलीप उपाध्याय, प्रदीप सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी