विधानसभा चुनाव की जारी हुई अधिसूचना, पहले दिन नहीं हुआ नामांकन

राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत बुधवार पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारी स्तर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके पहले दिन किसी भी राजनीतिक दल या अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया वहीं कुल 15 नामांकन पत्रों की खरीद की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डा. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी स्तर से अधिसूचना की प्रति फार्म वन में आरओ कक्ष के बाहर चस्पा कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:43 PM (IST)
विधानसभा चुनाव की जारी हुई अधिसूचना, पहले दिन नहीं हुआ नामांकन
विधानसभा चुनाव की जारी हुई अधिसूचना, पहले दिन नहीं हुआ नामांकन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत बुधवार पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारी स्तर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके पहले दिन किसी भी राजनीतिक दल या अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसमें 15 नामांकन पत्रों की खरीदारी की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी स्तर से अधिसूचना की प्रति फॉर्म वन में आरओ कक्ष के बाहर चस्पा कर दी गई है। उपायुक्त डॉ. अग्रहरि बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में संवाददाताओं से मुखातिब थे। उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से भी नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले से लगने वाली अन्य राज्यों के जिलों की सीमाओं पर कुल 15 चेकपोस्ट स्थापित किए गए है। यहां सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। फ्लाईग स्वाक्यड की कुल 16 टीम प्रतिनियुक्त की गई है। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में पूछे जाने पर डीसी डा. शांतनु ने बताया कि जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।इसके तहत आगामी 15 नवंबर को बाडी बिल्डर्स प्रतियोगिता, 18 को कबड्डी प्रतियोगिता व 19 नवंबर को महिलाओं के लिए कुकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा लघु फिल्मों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। मौके पर उप निदेशक जनसंपर्क आनंद कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी