भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके: विपक्षी दल

मेदिनीनगर, पलामू : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने सोमवार को स्थानीय कचहरी परिसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 04:24 PM (IST)
भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके: विपक्षी दल
भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके: विपक्षी दल

मेदिनीनगर, पलामू : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने सोमवार को स्थानीय कचहरी परिसर में एक दिनी महाधरना दिया। इसकी अध्यक्षता राजद के पलामू जिला अध्यक्ष शंकर यादव व संचालन दिहाड़ी मजदूर यूनियन के नेता राजीव कुमार ने किया। महाधरना को विपक्षी दलों के नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीति को अपना रखी है। सरकार की मंशा है कि गरीबों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को दे दी जाए। झारखंड का विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। जरूरत पड़ी तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। वक्ताओं ने आपसी एकजुटता और मजबूती पर बल देते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया। कहा कि निरंकुश सरकार को बेदखल किए बिना समाज का उत्थान और झारखंड का विकास संभव नहीं है। भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है। झारखंड की जल,जंगल व जमीन को भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथों बेचने लगी है। महाधरना में सरकार के विरोध में जन आंदोलन को धारदार बनाने का आह्वान किया गया। पलामू के पूर्व सांसद जोरावर राम, मनोज कुमार,घूरन राम, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार ¨सह यादव, झामुमो के केंद्रीय सचिव डॉ शशिभूषण मेहता, कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, कैसर जावेद, हृदयानंद मिश्रा,रामाशीष पांडेय,श्याम नारायण ¨सह,राजद की महिला जिला अध्यक्ष चंद्रमा कुमारी, भाकपा माले पलामू के जिला सचिव आरएन ¨सह,सरफराज अलम, झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा,भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी, सूर्यपत ¨सह, सुरेश ठाकुर, जेवीएम नेता प्रभात कुमार भुईयां,अनिल पांडेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। महाधरना में कांग्रेस नेता अजहर पप्पू, नसीम खां,नसीम हैदर,बागेश्वर पांडेय,निरंजन कुमार यादव, सज्जाद खान, लक्ष्मी तिवारी,रामचंद्र दीक्षित,शेर खां, झामुमो के संजीव तिवारी, सुनील तिवारी, राजमुनीमेहता, रामप्रवेश ¨सह, राकेश पासवान,अरुण उरांव,रमेश सिन्हा,राजेश सर्राफ,ओंकार जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा,सुधाकर पांडेय, बशिष्ठ कुमार ¨सह,गुड्डू अंसारी, कमाल खां, नेहाल असगर, डा.एजाज आलम, शंकर चंद्रवंशी, अर¨वद ¨सह, अरूण उरांव,राजद के पलामू जिला प्रभारी अजय कुमार चंद्रवंशी, धनंजय पासवान, अशोक पासवान, अरुण चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम घूरा, नरेश भारती, एसएम शाहनवाज, ओमप्रकाश गुप्ता, आकाश गंगा, शिव प्रसाद मेहता समेत विपक्षी दलों के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बाक्स: महाधरना के बाद राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन विपक्षी दलों ने महाधरना के बाद राज्यपाल के नाम पलामू के उपायुक्त को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन वापस लेने, डीजल पेट्रोल केरोसिन के दामों में हो रहे बेतहाशा वृद्धि को रोकने,आम जनता के लिए बालू फ्री करने, बालू माफिया से लोगों को मुक्ति दिलाने, गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन के साथ हर माह गैस सिलेंडर भी नि:शुल्क उपलब्ध कराने, खनिज संपदा जैसे बालू,छर्री, ईटा की महंगाई पर रोक लगाने,महंगाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, बिजली बिल में हो रहे बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने, नियमित बिजली आपूर्ति करने, पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने व 50 लाख की योजनाओं को टेंडर प्रक्रिया से मुक्त करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी