संयुक्त औषधालय में हुई धनवंतरी पूजा

धनतेरस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय जिला संयुक्त औषधालय प्रशाल में धन्वंतरी पूजन व गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला संयुक्त औषधालय पदाधिकारी डॉ शिवशंकर पांडेय ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 04:53 PM (IST)
संयुक्त औषधालय में हुई धनवंतरी पूजा
संयुक्त औषधालय में हुई धनवंतरी पूजा

मेदिनीनगर : धनतेरस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय जिला संयुक्त औषधालय प्रशाल में धनवंतरी पूजा व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर औषधालय के जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. शिवशंकर पांडेय समेत अन्य चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। डॉ पांडेय ने कहा कि धनतेरस पर महालक्ष्मी की असीम कृपा होती है। इस अवसर पर सभी लोग बाजारों में कुछ न कुछ सामान खरीदते हैं। यह शुभ माना जाता है। वरिष्ठ वैध डॉ सुरेश ¨सह ने आयुर्वेद पर आयोजित गोष्ठी में आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी की पूजा की। साथ ही लोगों को आयुर्वेद के फायदे पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डॉ. भोला प्रजापति, डॉ.सुरेश ¨सह, डॉ.निराला, डॉ.राजेश केशरी, डॉ.अमित मिश्रा समेत राममोचन ¨सह, अगर अली, रामप्यारे राम, अरुण कुमार ¨सह, कलानंद आदि अस्पताल के समस्त कर्मचारी व प्रमुख लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी