ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोर की माैत, हंगामा

झारखंड के पलामू में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 06:38 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोर की माैत, हंगामा
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोर की माैत, हंगामा

पलामू, जेेएनएन। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर जीएलए कॉलेज के निकट ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चिंटू तिवारी (15) की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मेदिनीनगर- पांकी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम स्थल पर पहुंचे पलामू के उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने मुआवजे देने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के बारालोटा गांव निवासी गिरेंद्र तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार तिवारी मंगलवार को मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच, ट्रक बीआर 15 जी, 4784 ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में चिंटू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस स्थल पर पहुंची। इधर, सड़क जाम लगने से मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर, दो घंटे बाद जाम हटने से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। 

chat bot
आपका साथी