भजन और गजल से गूंजा नगर भवन

मेदिनीनगर : स्थानीय गांधी स्मृति नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुबह-सवेरे व शनि परब के चयनित कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 08:59 PM (IST)
भजन और गजल से गूंजा नगर भवन
भजन और गजल से गूंजा नगर भवन

मेदिनीनगर : स्थानीय गांधी स्मृति नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुबह-सवेरे व शनि परब के चयनित कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसका उद्घाटन डीआरडीए के राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक हैदर अली, सदर एसडीओ नंद किशोर गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज कलाकार श्रुति इंद्रानी व साथियो के भजन गायन से किया गया। कलाकारों ने देश की एकता, अखंडता व धार्मिक सहिष्णुता की भावना पर आधारित कबीर, नानक व तुलसी की चौपाई पेश की। कलाकारों ने राष्ट्र भक्ति व धार्मिक सद्भावना पर आधारित गीत और भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजमुनी व्यास ने गीता और कुरान भजन और अजान से गुजंता आसमान, ¨हदू व मुसलमान देश की एकता की शान, मैं वैसा ¨हदुस्तान ढूंढ रहा हूं, गाकर नगर भवन को राष्ट्रीयता की भावना से झकझोर दिया। इनके गायन पर तबला वादक शिशिर शुक्ला ने संगीत दिया। सांस्कृतिक संध्या में अली रजा शाह व सार्थियों ने भारत की ग्रामीण संस्कृति पर आधारित नदिया के पार फिल्म का गीत कौन दिशा में ले के चला रे बटोहिया व शहरी संस्कृति पर आधारित मेरे रश्क-ए-कमर की प्रस्तुति के साथ नगर भवन में पहुंचे लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। अभिनव मिश्रा व साथियों ने शास्त्रीय संगीत के तहत नज्म व गजलें प्रस्तुत की। इससे पूरी महफिल सुफीयाना अंदाज में ढल गई। गुलाम अली, पंकज उधास व अनूप जलोटा की गाई गजलें प्रस्तुत की गई। मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी ,छात्र-छात्राएं, स्थानीय कलाकार, गणमान्य नागरिक व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी