आइटीआइ में बनेगा 50 बेड का नया कोविड केयर केंद्र

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर स्थानीय रेड़मा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में 50 बेड का नय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:49 PM (IST)
आइटीआइ में बनेगा 50 बेड का नया कोविड केयर केंद्र
आइटीआइ में बनेगा 50 बेड का नया कोविड केयर केंद्र

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर: स्थानीय रेड़मा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में 50 बेड का नया कोविड केयर केंद्र का संचालन किया जाएगा। यह केंद्र स्टैंड बाय मोड में काम करेगा। उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को आईअीआई परिसर स्थित प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने भवन के प्रत्येक कमरों की साफ- सफाई का जायजा लिया। साथ ही सदर बीडीओ से भवन में बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि प्रसाधन की समुचित सफाई के साथ पूरे परिसर का सैनेटाईजेशन सुनिश्चित कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। स्थल निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने सिविल सर्जन को 50 बेड का कोविड केयर केंद्र तैयार करने का दिया निर्देश दिया। सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी भवन में खाने- पीने का समुचित प्रबंध करेंगे। केंद्र में चिकित्सकों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी। उपायुक्त ने कि इस कोविड केयर केंद्र को पूर्ण रूप से सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ तैयार रखना सुनिश्चित करने को कहा। जिले में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी होने पर इस केंद्र में गंभीर लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी