वाहनों की पड़ताल हुई तेज, ओवर लोड चलें तो कार्रवाई : थाना प्रभारी

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज पुलिस के नेतृत्व में इन दिनों मुख्य मार्ग पर विि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 07:35 PM (IST)
वाहनों की पड़ताल हुई तेज, ओवर लोड चलें तो कार्रवाई : थाना प्रभारी
वाहनों की पड़ताल हुई तेज, ओवर लोड चलें तो कार्रवाई : थाना प्रभारी

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज पुलिस के नेतृत्व में इन दिनों मुख्य मार्ग पर विभिन्न वाहन  के कागजातों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। वाहन जांच के दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा वाहन के कागजात, इंश्योरेंस, जूता के अलावा हेलमेट की जांच की जा रही है। इस संबंध में सभी थाना के थाना प्रभारी क्रमश: हुसैनाबाद के रास बिहारी लाल, हैदरनगर के राकेश कुमार ¨सह, मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान के निर्देश पर चे¨कग अभियान चलाया जा रहा है। हुसैनाबाद थाना से सटे लठेया पिकेट के प्रभारी अरुण शर्मा ने भी वाहन चे¨कग की जांच गहनता पूर्वक कर रहे हैं। इस संबंध में अरुण षर्मा ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पलामू के पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के निर्देश पर किया जा रहा है। इधर मोहम्मदगंज एएस्आई राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर एंबुश लगाकर विभिन्न वाहन के कागजातों की जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन चालकों को ओवर लोड नही चलने की हिदायत दी गई। साथ ही कहा गया कि बगैर हेलमेट, जूता व आवश्यक कागजात के पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाई होगी। थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने कहा कि इन दिनों कांडी मोहम्मदगंज के बीच चलने वाले कमांडर में ओवर लोड सवारी ले जाने की शिकायत मिली है।शिकायत के आलोक में भीम बराज पुल पर लगातार वाहन चे¨कग अभियान चेलेगा। इस क्रम में अगर वाहन पर ओवर लोड सवारी पाए जाने पर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी